UPSC (यूपीएससी) की तैयारी कैसे करें । यूपीएससी (UPSC) क्या है? जाने पूरा डिटेल्स के साथ

 प्रिय पाठकों - dear readers : यूपीएससी ( UPSC ) की तैयारी कैसे करें


दोस्तो देश के टॉप नौकरी आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) को पाने की चाहत देश के बहुत से युवाओं में होती हैं। आज हम All Aim group (आल एम ग्रुप) के माध्यम से उन्हीं सब युवाओं के लिए लेकर आए है यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कैसे करें और भी बहुत कुछ जानकारियां।


Topics covered in this post   

( इस पोस्ट में शामिल विषय )   


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ---> स्थापना,   

                        परिचय, अध्यक्ष, कार्य आदि।    

UPSC exam pattern   

UPSC prelims (यूपीएससी प्रिलिम्स)   

UPSC mains (यूपीएससी मेंस)    

UPSC interview (यूपीएससी इंटरव्यू)     

 UPSC Qualification (यूपीएससी योग्यता)    

कोचिंग के बिना upsc कि तैयारी   


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ---> स्थापना, परिचय, अध्यक्ष, कार्य आदि।

यूपीएससी (UPSC) का फूल फॉर्म (Full form) Union Public Service Commission (UPSC) होता है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) को हिंदी में संघ लोग सेवा आयोग कहते है।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय राष्ट्रवादियों की मांग से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना प्रथम बार भारत में अक्टूबर माह 1926 में हुई थी। भारत को स्वतन्त्रता हो जाने के 3 साल बाद 26 अक्टूबर 1950 को आधुनिक संघ लोक सेवा आयोग का स्थापना हुई।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) बिना किसी दवाब परीक्षा का आयोजन कर सके इसके लिए इसे संवैधानिक तौर पर दर्जा भी प्राप्त है। जिसका वर्णन संविधान के अनुच्छेद 315 - 323 में किया गया है।

स्वतंत्र भारत में पहली बार यूपीएससी (upsc) परीक्षा का आयोजन 1950 में किया गया था। तब इस परीक्षा में 3647 छात्रों ने हिस्सा लिया था। मद्रास के एन कृष्नन ने UPSC परीक्षा टॉप उस समय देश के पहले आइएएस (IAS) बने थे। 1951 में UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर अन्ना राजम मल्होत्रा ने देश की प्रथम महिला IAS (आईएएस) बनी थी।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के प्रमुख कार्यों को देखे तो इनका कार्य ग्रुप "A" और कुछ ग्रुप "B" के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा (Examination) का आयोजन करना है। तथा केंद्र व राज्यों के पदाधिकारियों के नियुक्ति के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करना है।

UPSC (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाएं --

> सिविल सेवा परीक्षा

> भू- विज्ञानी परीक्षा

> भारतीय इंजीनियरी सेवा      परीक्षा

> राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी

> सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा

> भारतीय वन सेवा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के आयोजन के अलावा कुछ अन्य कार्य भी होती है जैसे - भर्ती या परीक्षाओं का नियम बनाना, पदाधिकारियों है लिए विभागीय पदोन्नति समितियों का आयोजन करना, राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग में पदोन्नति करना आदि।

वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी है।

यह भी पढ़े > कम्प्यूटर के बारे में छोटी एवं महत्वपूर्ण जानकारियां


UPSC exam pattern ( यूपीएससी परीक्षा पैटर्न)

Dear Students आप लोगो जानते हैं कि UPSC किसी एक परीक्षा का आयोजन नहीं करता है यह कई परीक्षाओं का आयोजन करता है - जैसे सिविल सेवा परीक्षा (CSE), भारतीय वन सेवा, भारतीय इंजीनियरी सेवा परीक्षा आदि। इन सभी परीक्षाओं का पैटर्न अलग - अलग होता है। UPSC द्वारा कराए जाने वाली तमाम परीक्षाओं में सिविल सेवा परीक्षा (CSE) सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। जिसके तहत IAS (आईएएस), IPS (आईपीएस), IFS (आईएफएस), IRS (आईआरएस) व इसी प्रकार कुल मिलाकर 24 सर्विसेज के लिए UPSC CSE आयोजित होती हैं।

आइए जानते हैं UPSC - CSE (संघ लोक सेवा आयोग - सिविल सेवा परीक्षा) पैटर्न

UPSC CSE (सिविल सेवा परीक्षा) को पास करने के लिए तीन चरणों से गुजरना होता है अर्थात् UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 3 चरणों में होता है। जो इस प्रकार है-


(i) प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam)

(ii) मेंस परीक्षा (mains exam)

(iii) साक्षात्कार (Interview)


प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam) को पास करने के बाद मेंस परीक्षा में बैठा जा सकता है। मेंस परीक्षा (mains exam) को पास करने के बाद ही साक्षात्कार (Interview) देना होता है।


(I) प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam)

प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर देना होता है पेपर-1 समान्य अध्ययन ( GS पेपर I ) और पेपर-2 सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (CSAT पेपर II ) ये दोनों पेपर बहुविकल्पी प्रकार का होता है। पेपर I में प्रश्नों की संख्या - 100 होती है। इसका पूर्णांक 200 का होता है। एक प्रश्न 2 नंबर का होता है। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक से भी कम 0.66 अंक काटा जाता हैं। 

पेपर- II ( सिविल सेवा योग्यता परीक्षा - CSAT) पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 80 होती है। जिसका पूर्णांक 200 का होता है। एक प्रश्न 2.5 नंबर का पेपर - II में गलत उत्तर के लिए 0.83 अंक काटा जाता है। UPSC प्रीलिम्स को क्वालीफाइंग करने के लिए दोनों पेपर में 33% , 33% नंबर होनी चाहिए।


(II) मेंस परीक्षा (Mains Exam)

UPSC CSE मेंस परीक्षा वहीं उम्मीदवार से सकता है जो यूपीएससी प्रीलिम्स को क्लियर कर लिया  हो यूपीएससी मेंस में 9 पेपर होते हैं। इसमें दो पेपर केवल क्वालीफाइंग होते हैं। इन दो पेपर का नंबर मेरिट लिस्ट तैयार करने में नहीं लिया जाता है। यह दो क्वालीफाइंग पेपर इस प्रकार है- पहला पेपर : इस पेपर में भारतीय संविधान की 

8वी अनुसूची में शामिल किसी एक भाषा को चुनना होता है और एग्जाम देना होता है।

दूसरा पेपर : English का होता है। इसमें अभ्यर्थी का अंग्रेजी कौशल को चेक किया जाता हैं। यह दोनों पेपर 300 - 300 अंक का होता है।

अब बात करते हैं बचे उन सात पेपर को जिसके नंबर से मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता हैं।

पेपर - 1 ) निबन्ध लेखन

पेपर - 2 ) जनरल स्टडी - I

पेपर - 3 ) जनरल स्टडी - II

पेपर - 4 ) जनरल स्टडी - III

पेपर - 5 ) जनरल स्टडी - IV

पेपर - 6 ) आप्शनल सबजेक्ट पेपर - I

पेपर - 7 ) आप्शनल सबजेक्ट पेपर - II


इन सात पेपर में प्रत्येक का पूर्णांक 250 होता है। तथा पेपर करने के लिए टाइम 03:00 घंटे का होता है। दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को 30 मिनट अतिरिक्त दिए जाते हैं।

UPSC आप्शनल सबजेक्ट का पेपर - पेपर I और पेपर II होता है। आपके द्वारा चुने हुए आप्शनल विषय से ही इस पेपर को तैयार किया जाता है।

UPSC optional subject list

1. कृषि विज्ञान 2. पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान 3. नृविज्ञान 4. वनस्पति विज्ञान 5.रसायन विज्ञान 6. सिविल इंजीनियरी 7. वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा विधि 8. अर्थशास्त्र 9. विद्युत इंजीनियरी 10. भूगोल 11. भू-विज्ञान 12. इतिहास 13. विधि 14. प्रबंधन 15. गणित 16. यांत्रिकी इंजीनियरी 17. चिकित्सा विज्ञान 18. दर्शनशास्त्र 19. भौतिकी 20. राजनीति विज्ञान तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध 21.मनोविज्ञान 22. लोक प्रशासन 23. समाज शास्त्र 24. सांख्यिकी 25. प्राणि विज्ञान


(III) साक्षात्कार (interview)

प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जाता हैं। interview (साक्षात्कार) 275 नंबर का होता है। interview देने का समय लगभग 30 मिनट होता हैं। interview के पूर्णांक (275) को मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता हैं। 

परीक्षाफल (test result)

प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam), मेंस परीक्षा (mains exam), साक्षात्कार (Interview) देने के बाद मेरिट तैयार की जाती हैं। पदो की संख्या के हिसाब से मेरिट मे टॉप लोगो को नौकरी के लिए चुन लिया जाता हैं।


UPSC Qualification (यूपीएससी योग्यता)

यूपीएससी अपने अलग - अलग exam के लिए अलग - अलग योग्यताओं को स्वीकार करता है। तो आइए जानते हैं, यूपीएससी (UPSC - CSE) की योग्यताएं।

> उम्मीदवार को ग्रेजुएशन (स्नातक स्तर की पढ़ाई) किसी भी सबजेक्ट से उत्तीर्ण होना चाहिए।

> उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

> IAS, IPS, IFS के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। अन्य सर्विसेज के लिए उम्मीदवार भारत के नागरिक या नेपाल, भूटान व तिब्बत शरणार्थी होना चाहिए। विस्तार में देखने के लिए IAS कैसे बनें पर क्लिक करें।

यह भी देखें - IAS कैसे बनें।


कोचिंग के बिना यूपीएससी (UPSC) कि तैयारी

अब सवाल यह आता है कि क्या बिना कोचिंग के यूपीएससी (UPSC) का तैयारी किया जा सकता है, तो इसका उत्तर होगा हा बिल्कुल किया जा सकता है। यूपीएससी (UPSC) के कुछ पिछले परिणामों को देखा जाय तो उसमे से बहुत अभ्यर्थी नौकरी के साथ या फिर घर पर ही रहकर यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को पास किए हैं।


> खुद का एक टाइम टेबल बनाए जिसको डेली फॉलो करें। टाइम टेबल के हिसाब से डेली अध्ययन करें।

> ऑनलाइन जितना हो सके अच्छे स्टडी मैटेरियल का उपयोग करें। यदि आपके पास ऑनलाइन कोर्स खरीदने के लिए आर्थिक स्थिति नहीं है तो आप फ्री ऑनलाइन क्लासेज को ज्वाइन करें।

> अपने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी स्नातक स्तर से ही शुरू कर दे।

> पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को देखे उसे हल करने का प्रयास करे।

> फ्री टेस्ट को ज्वाइन करें फ्री यूपीएससी (UPSC) quizzes खेले।

> अपनी लेखन क्षमता को बेहतर बनाए। अच्छी हेंड राइटिंग के लिए अधिक लिखने का प्रयास करे।

> current affairs पढ़े। डेली न्यूज़ देखे।

> कभी भी टाइम का गलत उपयोग न करें। हमेशा खाली टाइम में खुछ ना कुछ अध्ययन करें।

> मोटीवेट होने लिए आईएएस टॉपर स्टोरी को पढ़े। ias interview वीडियो देखें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ