Hindi story - चोर और उसका लड़का


[चोर और उसका लड़का]
एक आदमी अपने पड़ोसी के खेत में अनाज चुराने जा रहा था। एक दिन वह अपने लड़के को भी साथ ले गया, जो आठ साल का था। बाप ने बेटे से कहा - बोरा पकड़ो। तब तक मै पता लगा कर आता हूं कि हमें कोई देख तो नहीं रहा।
थोड़ी देर बाद, वह अपने लड़के से बोरा लेने आ और अपना बेईमानी का काम आरम्भ करने लौटा। लड़के ने कहा -- पिताजी आपने चारो तरफ देखा पर एक तरफ देखना भूल गए। आदमी ने डर के मारे बोरा गिरा दिया और यह सोचते हुए कि उसे किसी ने देखा है, "कहा किस तरफ? लड़का बोला ---- आप आकाश की तरफ देखना और यह सोचना भूल गए कि सर्व शक्तिमान ईश्वर आपको देख रहा है। बाप पर लड़के की बात का इतना प्रभाव पड़ा कि उसने अनाज को वहीं छोड़ दिया और घर लौट आया और फिर कभी भी चोरी करने का विचार उसके मन में नहीं आया। उसने सदा याद रखा कि ईश्वर की आंखे हमें प्रत्येक पल देखती रहती है।

      -----  कहानी से सम्बन्धित प्रश्न  ------

1. आदमी अपने पड़ोसी के खेत में जाता था?
(A) खेती करने
(B) पशु चुराने
(C) चोरी करने
(D) बीज बोने

2. पिता ने बेटे से किसे पकड़ने को कहा?
(A) धन
(B) हल
(C) गाय
(D) बोरा

3. सर्व शक्तिमान ईश्वर आपको देख रहा है कि आप चोरी कर रहे है, यह कहा
(A) बेटे ने
(B) मां ने 
(C) पड़ोसी ने
(D) पुजारी ने

4. आदमी के लड़के की आयु कितनी थी?
(A) 8 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 9 वर्ष 
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. हमें हर पल देखता है
(A) मित्र
(B) भगवान
(C) पिता
(D) माता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ