जवाहर नवोदय विद्यालय परिचय । Syllabus ( पाठ्यक्रम ) । शैक्षिक योग्यता । आयु । नवोदय विद्यालय syllabus

 जवाहर नवोदय विद्यालय परिचय । जवाहर नवोदय विद्यालय Syllebus । शैक्षिक योग्यता । आयु । शैक्षिक कार्यक्रम । नवोदय विद्यालय syllabus




जवाहर नवोदय विद्यालय एक सह - शिक्षा युक्त आवासीय संस्था है। ये विद्यालय देश भर के लगभग सभी जिलों में खोले गए हैं। एसे संस्थाएं नगरीय वातावरण से दूर सुन्दर प्राकृतिक परिवेश में खोले गए हैं। इन विद्यालयों में हर सम्भव एसे प्रयास किए जाते हैं की बच्चे का व्यक्तित्व प्रभावी बन सके। इन विद्यालयों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को निखारने की कोशिश होती है। राष्ट्रीय शिक्षा - नीति (1986) के अनुसार भारत के सभी राज्यों (तमिलनाडु को छोड़कर) में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव आया। इन विद्यालयों के संचालन के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति का गठन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय जहां बच्चो को शिक्षा के अतिरिक्त भोजन, पोशाक तथा आवासीय सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है।

नवोदय विद्यालय की स्थापना के पीछे समाजिक - आर्थिक रूप से समाज के पिछड़े तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य निहित है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो में बेहतर मूल्य, परिवेश के प्रति जागरूकता तथा भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा का भाव आरोपित करना इस संस्था का लक्ष्य है। विद्यार्थियों को त्रिभाषा फार्मूला के अंतर्गत शिक्षित कर पूरे भारत की समझ तथा राष्ट्रीय परिकल्पना सुनिश्चित करना ही जवाहर नवोदय विद्यालय की मूल चेतना है।

इस समय 575 जवाहर नवोदय विद्यालय है, जो देश के लगभग सभी जिलों में संचालित है। सरकार प्रखंड स्तर पर नवोदय विद्यालयों की स्थापना के बारे में विचार कर रही है।


जवाहर नवोदय विद्यालय शैक्षिक कार्यक्रम

नवोदय विद्यालयों में सी.बी.एस.ई (CBSE) के पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षा 6 से 12वी तक कि शिक्षा दी जाती है। विद्यार्थियों का चयन योग्यता परीक्षण के आधार पर होता है। शिक्षा का माध्यम उच्च कक्षाओं में अंग्रेजी है। आठवीं कक्षा तक विद्यार्थी हिंदी अथवा अन्य भाषा का चयन कर सकते हैं। 


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को कक्षा 3, 4 व 5 में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त अथवा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षिक सत्रो को पूरा करना चाहिए।


आयु -- नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 मई के आधार पर की जाती है।


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ( कक्षा 6 ) का Syllebus ( पाठ्यक्रम ) 

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2 घण्टे की होती है। प्रश्न - पत्र तीन भागो में विभाजित होता है तथा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ  ( बहुविकल्पी ) प्रकार के होते हैं। 100 प्रश्नों के लिए पूर्णांक 100 होते हैं ( एक प्रश्न, 1 नंबर )।


परीक्षा में विषय तथा अंको का विभाजन 


विषय             प्रश्नों की संख्या   अंक       समय


मासिक योग्यता       50            50      60 मिनट

परीक्षण


अंकगणितीय          25            25       30 मिनट

परीक्षण


भाषा परीक्षण         25            25        30 मिनट

( हिन्दी )


कुल                    100          100          120 मिनट


Syllabus ( पाठ्यक्रम ) । नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम । नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर


मानसिक योग्यता परीक्षण

श्रृंखला

सादृश्यता

भिन्न आकृति परीक्षण

आकृति पूर्ति परीक्षण

वर्ग पूर्ति परीक्षण

छिपी हुई आकृति

दर्पण प्रतिबिम्ब

आकृति निर्माण

कागज मोड़ना तथा काटना


अंकगणितीय परीक्षण

संख्या पद्धति

पूर्ण संख्याओं पर आधारभूत संक्रियाए

पैटर्न

गुणनखण्ड, गुणन एवं उनके गुण

लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक

भिन्न और भिन्नो पर आधारित मूलभूत संक्रियाए

दशमलव और दसमलव पर आधारभूत संक्रियाए

व्यंजको का सन्नगकटन एवं सरलीकरण

वर्ग - वर्गमूल तथा घन - घनमूल

अनुपात और समानुपात

ऐकिक नियम

प्रतिशत और उसका अनुप्रयोग

औसत

मापन

दूरी, समय तथा चाल

कार्य और समय

लाभ और हानि

साधारण ब्याज

परिमाप, क्षेत्रफल तथा आयतन

आंकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन


भाषा परीक्षण ( हिंदी )

हिंदी व्याकरण

भाषा ( अपठित गद्यांश )


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ