मरा हुआ चूहा/ हिंदी कहानी/ dead mouse

 


एक  शहर में एक गरीब गरीब युवक रहता था। उसके पास एक मरे चूहे के अलावा कुछ नहीं था। उसने उस चूहे को 1 सिक्के मे पास के एक भोजनालय  वाले की बिल्ली के लिए बेच दिया। 

फिर एक दिन बड़ी तेज की आधी आई। राजा का बगीचा टूटी टहनियों और पत्तो से भर गया। उनका माली इसे साफ करने की बात से परेशान हो उठा। युवक ने माली से कहा कि अगर लकड़ियों और पत्ते  उसे मिल जाए, तो वह बगीचे की सफाई कर सकता है। माली तुरन्त मान गया। 

युवक के पास खेल रहे बच्चों यह कहकर इकट्ठा कर लिया कि प्रत्येक टहनी और पत्ते के बदले में उन्हें एक - एक मिठाई मिलेंगी। देखते ही देखते उन्होने बगीचे से एक - एक तिनका चुनकर गेट के पास  इकट्ठा कर दिया। तभी उधर से राजा का कुम्हार बर्तनों को पकाने के लिए ईंधन के तलाश में गुजरा। उसने पूरे ढेर को खरीद लिया। इस तरह युवक के पास बहुत सारे पैसे हो गए।


-------  कहानी से सम्बन्धित कुछ प्रश्न ---------


1. गरीब युवक के पास शुरुआत में केवल क्या था? 

(A) मरा हुआ चूहा

(B) एक कुत्ता

(C) एक बिल्ली

(D) एक बैल


2. एक दिन बड़ी जोर की ....... आई।

(A) बरसात

(B) आंधी

(C) पानी की फुहार 

(D) बाढ़


3. तेज आंधी से राजा का बगीचा किससे भर गया?

(A) धूल से

(B) टूटी टहनियों और पत्तो से

(C) घास से

(D) पत्तो से


4. पत्ती और टहनी को  इकट्ठा करने के बदले गरीब 

युवक ने बच्ची को क्या देने का वादा किया?

(A) एक - एक सिक्का

(B) एक - एक फल

(C) एक - एक खिलौना

(D) एक - एक मिठाई


5. गरीब के पास बहुत सारे पैसे किसके पास से आए? 

(A) माली के पास से 

(B) कुम्हार के पास से 

(C) राजा के पास से

(D) भोजनालय वाले के पास से


✓   COMMENT में उत्तर दे   ✓

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ