एनडीए क्या है एनडीए योग्यता मानदंड एनडीए एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, अधिसूचना, आवेदन पत्र, स्टडी प्लान, एसएसबी इंटरव्यू आदि से सम्बन्धित पूरी जानकारी पढ़िए हिंदी में


Nda join kaise kre, nda kya hai
NDA exam details
All aim group



प्रिय All Aim group के पाठकों :

आज all aim group आप लोगो के बीच लेकर आया है एनडीए ( NDA ) के बारे में बहुत सी जानकारियां जैसे कि NDA क्या है, NDA सिलेबस, NDA परीक्षा पैटर्न, स्टडी प्लान और NDA अधिसूचनाएं यदि आप यहां पूरा आर्टिकल को पढ़ लेते हैं तो यह कनफर्म है कि आपको NDA के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां मिल जाएगी। इस लेख में NDA से सम्बन्धित हर एक टॉपिक को एकदम सही और सुन्दर तरीके से लिखा गया है।

_______________________________

             Shopping   


 _______________________________


                      विषय सूची


एनडीए क्या है

NDA का फूल फॉर्म

एनडीए योग्यता मानदंड

एनडीए एग्जाम कौन दे सकता है

एनडीए के लिए राष्ट्रीयता

एनडीए के लिए शैक्षिक योग्यता

NDA notification 2022

एनडीए आवेदन पत्र

एनडीए एग्जाम पैटर्न

एनडीए पाठयक्रम

एनडीए गणित पाठ्यक्रम

एनडीए अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम

SSB interview

SSB interview का पहला दिन

SSB interview का दुसरा दिन

SSB interview का तीसरा दिन

SSB interview का चौथा दिन

SSB interview का पांचवा दिन

एनडीए exam के लिए स्टडी प्लान

एनडीए से सम्बन्धित सवाल जवाब

_______________________________





एनडीए क्या है? / what is NDA


एनडीए भारतीय रक्षा बलो में शामिल होने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (upsc) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एनडीए I और एनडीए II इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र भारतीय सेना थल सेना, वायु सेना, नौसेना में शामिल होते हैं।

एनडीए (NDA) का स्थापना 7 दिसंबर,1954  को हुआ था। एनडीए या NDA का फुल फॉर्म National Defence Academy ( नेशनल डिफेंस एकेडमी ) होता है। इसे हिंदी में यानी की NDA को हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते है।


एनडीए ( NDA ) परीक्षा के लिए योग्यताएं मानदंड या / NDA  परीक्षा कौन दे सकता है?


उम्मीदवार को एनडीए परीक्षा देने के लिए एनडीए योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा। जैसे कि राष्ट्रीयता, आयु, शारीरिक फिटनेस आदि। उम्मीदवार को यह ध्यान देना चाहिए कि एनडीए योग्यता मानदंड और किसी भी अन्य आवश्यक चीजों को दुर करने वाले उम्मीदवार को एनडीए परीक्षा में भाग लेने से खारिज कर दिया जाता हैं।


एनडीए योग्यताएं मानदंड / NDA Qualification Criteria


एनडीए परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


उम्मीदवार का न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी जबकि वायु सेना के लिए 162 सेमी होना चाहिए

यह भी देखेंUPSC (यूपीएससी) क्या है? UPSC की तैयारी कैसे करें


एनडीए के लिए राष्ट्रीयता - उम्मीदवार भारत का नागरिक या पड़ोसी देश नेपाल, भूटान का होना चाहिए।

ऐसे उम्मीदवार जो तिब्बत शरणार्थी हैं जो भारत में स्थायी रूप से रहने के लिए 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए थे।

भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) जो श्री लंका, पाकिस्तान, म्यामार (बर्मा) और केन्या के कुछ पूर्वी अफ्रीकी देशों से भारत में स्थायी रूप से रहने के लिए प्रवास कर चुके हैं।


एनडीए के लिए वैवाहिक स्थिति - केवल अविवाहित उम्मीदवार ही एनडीए परीक्षा देने के पात्र हैं।


एनडीए के लिए शैक्षिक योग्यताए - राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) सेना विंग के लिए उम्मीदवार 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हो या अभी 12वी कक्षा में अध्यन कर रहा हो। वो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं। सेना विंग के लिए 12वी कक्षा में उम्मीदवार किसी भी सबजेक्ट से हो आवेदन कर सकते हैं।

वायु सेना और नौसेना के लिए उम्मीदवार को 12वी कक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित विषयो से उत्तीर्ण होना चाहिए।


एनडीए के लिए शारीरिक योग्यताएं - उम्मीदवार को शारीरिक फिटनेस एवं अन्य सुविधा संबंधित योग्यताओं को पूरा करना चाहिए। एनडीए में पद ( वायु सेना, नौसेना, थल सेना, पायलट) के अनुसार योग्यताएं भी अलग - अलग होती हैं।


मेडिकल परीक्षा में उम्मीदवार इन मामूली स्थितियों में से पीड़ित नही होना चाहिए - कान, अधिक वजन, बवासीर, गलसुओ की सूजन, नासिक झिल्ली।


यह भी देखेंNEET UG (नीट) 2022 notification, परीक्षा पैटर्न, syllebus, स्टडी प्लान, नीट से सम्बन्धित सवाल जवाब


एनडीए में शारीरिक टैटू का मामला - यदि उम्मीदवार के टैटू पीठ, हाथ के विपरीत पक्ष, कोहनी के अंदर, कलाई के अंदर है तो स्वीकार नहीं होगा। शरीर के किसी भी अन्य हिस्से पर स्थायी टैटू को स्वीकार नही किया जाएगा। यदि उम्मीदवार एक जनजाति से संबंध रखता है जहा शरीर एवं चेहरे पर टैटू रखने की परम्परा होता है। ऐसे मामलो में अधिकारियों का निर्णय होगा।

एनडीए के लिए उम्मीदवार को शारीरिक मानको के अनुसार न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी जबकि वायु सेना के लिए 162 सेमी होना चाहिए।


यदि उम्मीदवार सेना में पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ और योग्यताओं का होना जरूरी है। वायुसेना पायलट के लिए निर्धारित की गई पैर की ऊंचाई, जांघ की लंबाई, बैठने की ऊंचाई, रीढ़ की हड्डी की स्थिति योग्यता मानक के अनुसार होनी  चाहिए।


एनडीए के लिए यदि उम्मीदवार की दृष्टि मानको को देखे तो इसमें उम्मीदवार की दृष्टि बेहतर आंख में 6/6 और कम आंख में 6/9 होना चाहिए। निकटदृष्टि 2.5 डी से कम और दूरीदृष्टि 3.5 डी से अधिक नही होनी चाहिए।


एनडीए अधिसूचनाए  2022 / NDA Notifications 2022

एनडीए 2022 परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, आवेदन पत्र भरने की तिथि आदि से सम्बन्धित अधिसूचना (notification)

नोट – NDA का exam वर्ष में दो बार आयोजित होता है एनडीए I और एनडीए II

एनडीए I  Notification 2022


अधिसूचना जारी होने की तिथियां

दिसम्बर 2021

_______________________

आवेदन पत्र जारी होने की तिथि

22 दिसंबर, 2021

_______________________

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

11 जनवरी, 2022 

_______________________

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि

मार्च 2022

_______________________

परीक्षा तिथि

10 अप्रैल, 2022


नोट – यह तिथियां संभावित है आधिकारिक सूचना मिलने पर तिथियों को तुरन्त अपडेट किया जाएगा

नोट  newNDA 2022 की आधिकारिक सूचना मिलने पर इसे अपडेट कर दिया गया है । यह तिथिया  आधिकारिक है इसे यूपीएससी (UPSC) ने जारी किया है।

_______________________


एनडीए II  Notification 2022


_______________________

अधिसूचना जारी होने की तिथि

18 मई, 2022  संभावित तारीख

_______________________

आवेदन पत्र भरने की तिथि

18 मई, 2022  संभावित तारीख

_______________________

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

14 जून, 2022  संभावित तारीख

_______________________

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि

अगस्त 2022  संभावित तारीख

_______________________

परिणाम की घोषणा

अक्टूबर 2022  संभावित तारीख


नोट यह तिथियां संभावित है आधिकारिक सूचना मिलने पर तिथियों को तुरन्त अपडेट किया जाएगा।


एनडीए आवेदन पत्र / NDA आवेदन पत्र से सम्बन्धित जानकारियां / NDA Application Form


एनडीए परीक्षा (NDA exam) यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है। एनडीए आवेदन पत्र को केवल यूपीएससी के आफिसियल पर ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाता है। एनडीए आवेदन पत्र I (NDA I) जनवरी के तीसरे सप्ताह तथा एनडीए आवेदन पत्र II (NDA II) जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाता हैं।


यह भी देखें  – पढ़िए कम्प्यूटर के बारे में  बेसिक एवं सभी प्रकार की जानकारियां 


एनडीए आवेदन पत्र को दो भागों में भरना होता है भाग 1 में सामान्य परिचय जैसे– नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ग आदि। जानकारियां भरनी होती हैं। जबकि भाग 2 में परीक्षाओं का चयन करना, आवेदन शुल्क का पे (pay) करना, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों (image) को अपलोड करना होता हैं।

एनडीए आवेदन पत्र को सही एमं शांति पूर्वक भरे क्योंकि आवेदन पत्र जमा करने के बाद परिवर्तन पर विचार नही किया जाता है।

एनडीए आवेदन शुल्क की भुगतान (pay) डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, और SBI (एसबीआई) नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। एनडीए आवेदन शुल्क 100–/ रुपए होता है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ होता है।

          यह भी देखें  – 👇 🤳

                                                  

यह भी देखें – वीडियो डेमो / अपना सामान्य ज्ञान ( G.K ) को बढ़ाए अभी इस Gk image पर विजिट करें और सामान्य ज्ञान इमेजेस देखें। 

               Gk image

अभी विजिट करें Gk image पर –> क्लिक करें

                                                  


एनडीए परीक्षा प्रवेश पत्र / NDA Exam Admit Card

एनडीए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी (UPSC) की आफिसियल वेबसाइट पर जारी होता है। UPSC website का official लिंक –> https://upsconline.nic.in/


एनडीए परीक्षा पैटर्न / NDA Exam Pattern


एनडीए की परीक्षा में दो खंड होते हैं।

पहला – गणित 300 अंको का

दूसरा – समान्य ज्ञान 600 अंको का

यह दोनो पेपर एक ही दिन ऑफलाइन (पेन और पेपर) माध्यम में आयोजित किया जाता हैं।


एनडीए परीक्षा             खंड–1              खंड–2     दो खंडों में                 गणित             अंग्रेज़ी और       होता है                                     समान्य ज्ञान

Q की संख्या --------> 120 --------------> 150

कुल अंक -------------> 300 -------------> 600

परीक्षा देने की --------> 2 घंटे --------------> 2 घंटे    अवधि                      30 मिनट               30 मिनट

परीक्षा मोड --------> ऑफलाइन -------> ऑफलाइन 

परीक्षा देने का ----->  हिंदी और ------> समान्य ज्ञान     भाषा                    अंग्रेजी               के प्रश्नों के लिए                                                           अंग्रेजी और                                                       हिन्दी / अंग्रेजी                                                                के लिए                                                          अंग्रेजी भाषा


एनडीए परीक्षा में प्रश्नों का पारकर विकल्प (MCQ) वाले होते हैं। एनडीए परीक्षा खंड – दो में ( अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान ) 600 अंको का होता है जिसमें की अंग्रेजी 200 अंक और सामान्य ज्ञान 400 अंक का होता है।

खंड दो (अंग्रेजी + सामान्य ज्ञान = 200 + 400) = खंड दो = 600


एनडीए पाठ्यक्रम / NDA Syllabus / Syllabus



एनडीए की तैयारी हमेशा सिलेबस को देखकर करे इससे तैयारी में सही टॉपिक पर पकड़ बनती है। ज्यादे स्ट्रा चीजों के अध्ययन से बच सकते हैं। और syllebus के टॉपिक को कवर करके अच्छी तैयारी कर सकते हैं।


एनडीए पेपर I (गणित) के लिए सिलेबस / Maths syllabus for NDA Paper I


बीजगणित


एक सेट की अवधारणा, सेट पर संचालन, वेन आरेख, डी मॉर्गन कानून, कार्टेशियन उत्पाद, संबंध, तुल्यता संबंध, एक लाइन पर वास्तविक संख्याओं का प्रतिनिधित्व

जटिल संख्या – मूल गुण, मापांक, तर्क, एकता की घन जड़ें। संख्याओं की द्विआधारी प्रणाली, दशमलव प्रणाली में एक संख्या को द्विआधारी प्रणाली में बदलना और इसके विपरीत, अंकगणित, ज्यामितीय और हार्मोनिक प्रगति, वास्तविक गुणांकों के साथ द्विघात समीकरण, रेखांकन द्वारा दो चर की रैखिक असमानताओं का समाधान, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, द्विपद प्रमेय और इसके अनुप्रयोग, लघुगणक और उनके अनुप्रयोगों।

यह भी देखेंकक्षा 12 biology ( जीव विज्ञान) अध्याय 1 फूल नोट्स NCERT


मेट्रिसेस और निर्धारक


मैट्रिक्स के प्रकार, मैट्रिक्स पर संचालन, एक मैट्रिक्स के निर्धारक, निर्धारक के बुनियादी गुण, एक वर्ग मैट्रिक्स के अनुप्रयोग और विपरीत, अनुप्रयोग – क्रैमर के नियम और मैट्रिक्स विधि द्वारा दो या तीन अज्ञात में रैखिक समीकरणों की एक प्रणाली का समाधान।


त्रिकोणमिति


कोण और उनके उपाय डिग्री और रेडियन में, त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय पहचान सम और अंतर सूत्र, एकाधिक और उप-एकाधिक कोण, त्रिकोणमितीय कार्यों को उलटा करें, अनुप्रयोग – ऊंचाई और दूरी, त्रिकोण के गुण।


दो और तीन आयामों का विश्लेषणात्मक ज्यामिति


आयताकार कार्टेशियन समन्वय प्रणाली, दूरी का सूत्र, विभिन्न रूपों में एक पंक्ति का समीकरण, दो रेखाओं के बीच का कोण, एक लाइन से एक बिंदु की दूरी, मानक और सामान्य रूप में एक सर्कल का समीकरण, पैराबोला, दीर्घवृत्त और हाइपरबोला के मानक रूप, सनकी और एक शंकु की धुरी,

एक तीन आयामी अंतरिक्ष में बिंदु, दो बिंदुओं के बीच की दूरी, दिशा कोसाइन और दिशा अनुपात, एक विमान और विभिन्न रूपों में एक पंक्ति का समीकरण, दो लाइनों के बीच का कोण और दो विमानों के बीच का कोण, एक गोले का समीकरण।


विभेदक परिकलन


एक वास्तविक मूल्यवान फ़ंक्शन की अवधारणा – डोमेन, रेंज और किसी फ़ंक्शन का ग्राफ़।

मिश्रित कार्य, आमने – सामने, पर और उल्टा कार्य, सीमा की धारणा, कार्यों की निरंतरता – उदाहरण, निरंतर कार्यों पर बीजीय संचालन, एक बिंदु पर एक कार्य के व्युत्पन्न, व्युत्पन्न – अनुप्रयोगों के ज्यामितीय और भौतिक व्याख्या, योग, उत्पाद और कार्यों के भागफल के डेरिवेटिव, एक फ़ंक्शन के व्युत्पन्न, दूसरे फ़ंक्शन के संबंध में, एक समग्र फ़ंक्शन के व्युत्पन्न, दूसरा आदेश डेरिवेटिव, बढ़ते और घटते हुए कार्य, मैक्सिमा और मिनिमा की समस्याओं में डेरिवेटिव का अनुप्रयोग।


इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल समीकरण


भेदभाव के व्युत्क्रम के रूप में एकीकरण, प्रतिस्थापन और भागों द्वारा एकीकरण, बीजीय अभिव्यक्ति, त्रिकोणमितीय, घातीय और अतिशयोक्तिपूर्ण कार्यों से जुड़े मानक इंटीग्रल, निश्चित अभिन्नताओं का मूल्यांकन – घटता द्वारा लगाए गए विमान क्षेत्रों के क्षेत्रों का निर्धारण – अनुप्रयोग। आदेश और एक अंतर समीकरण की डिग्री की परिभाषा, उदाहरण के द्वारा एक अंतर समीकरण का गठन। एक विभेदक समीकरण का सामान्य और विशेष समाधान, विभिन्न प्रकारों के प्रथम क्रम और प्रथम डिग्री अंतर, विकास और क्षय की समस्याओं में अनुप्रयोग


वेक्टर बीजगणित


एक वेक्टर की दो और तीन आयामों, परिमाण और दिशा में क्षेत्र, यूनिट और नल वैक्टर, वैक्टर के अलावा, वेक्टर का स्केलर गुणन, स्केलर उत्पाद या दो-वैक्टर के डॉट उत्पाद, वेक्टर उत्पाद और दो वैक्टर के क्रॉस उत्पाद, एक बल के बल और क्षण और ज्यामितीय समस्याओं द्वारा किए गए अनुप्रयोग-कार्य।


सांख्यिकी और संभावना


डेटा का वर्गीकरण, आवृत्ति वितरण, संचयी आवृत्ति वितरण, प्रतिनिधित्व – हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, आवृत्ति बहुभुज, केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय – माध्य, माध्य और विधा। भिन्न और मानक विचलन – निर्धारण और तुलना, सहसंबंध और प्रतिगमन

संभावना: यादृच्छिक प्रयोग, परिणाम और संबद्ध नमूना स्थान, घटनाएँ, पारस्परिक रूप से अनन्य और संपूर्ण घटनाएं, असंभव और कुछ घटनाएं। घटनाओं का संघ और अंतर्विरोध, पूरक, प्राथमिक और समग्र घटनाएं, संभाव्यता की परिभाषा – शास्त्रीय और सांख्यिकीय, प्रायिकता पर प्राथमिक सिद्धांत – सरल समस्याएं, सशर्त संभावना, बेयस प्रमेय – सरल समस्याएं, नमूना स्थान पर फ़ंक्शन के रूप में रैंडम चर, द्विपद वितरण


एनडीए पेपर II (अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान) के लिए सिलेबस / syllebusNDA Paper II syllabus for English and General Knowledge


भाग A – अंग्रेजी

अंग्रेजी में प्रश्न पत्र उम्मीदवार की अंग्रेजी नालेज का टेस्ट होता है इसमें उम्मीदवार की अंग्रेजी कौशल को देखा जाता हैं। अंग्रेजी में उम्मीदवार की प्रवीणता का परीक्षण करने के लिए व्याकरण और उपयोग, शब्दावली, विस्तृत पाठ में सामंजस्य और सामंजस्य।


यह भी देखेंरोहन नामक गरीब युवक की हिंदी प्रेरणादायक कहानी


भाग B – सामान्य ज्ञान


सामान्य ज्ञान पर प्रश्न पत्र में ज्यादेतर प्रश्न विषय से कवर होते हैं। भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल और वर्तमान घटनाएं।

भाग B विस्तारित syllebus


1.भौतिकी


भौतिक गुण और अवस्थाएँ, द्रव्यमान, भार, आयतन, घनत्व और विशिष्ट गुरुत्व, आर्किमिडीज़ का सिद्धांत, दबाव ग्रोमीटर, गति, गति और त्वरण, गति के न्यूटन के नियम, बल और गति, बलों के समांतर चतुर्भुज, स्थिरता और संतुलन निकायों, गुरुत्वाकर्षण, काम के प्रारंभिक विचार, शक्ति और ऊर्जा, ऊष्मा के प्रभाव, तापमान और ऊष्मा के मापन, अवस्था और अव्यक्त ऊष्मा का परिवर्तन, ऊष्मा के संक्रमण के मोड, ध्वनि तरंगें और उनके गुण, सरल संगीत वाद्ययंत्र, प्रकाश, प्रतिबिंब और अपवर्तन के आयताकार प्रसार, गोलाकार दर्पण और लेंस, मानव नेत्र, प्राकृतिक और कृत्रिम चुंबक, एक चुंबक के गुण, पृथ्वी एक चुंबक के रूप में, स्टेटिक और करंट इलेक्ट्रिसिटी, कंडक्टर और नॉन-कंडक्टर, ओम का नियम, साधारण विद्युत परिपथ, करंट का ताप, प्रकाश और चुंबकीय प्रभाव, विद्युत शक्ति का मापन, प्राथमिक और माध्यमिक कक्ष, एक्स-रे का उपयोग, निम्नलिखित के काम में सामान्य सिद्धांत: सरल पेंडुलम, सरल पल्सिस, साइफन, लीवर, बैलून, पंप्स, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मस फ्लास्क, ग्रामोफोन, टेलीग्राफ, टेलीफोन, पेरिस्कोप, टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, मैरिनर कम्पास; लाइटनिंग कंडक्टर, सुरक्षा फ़्यूज़।


2. रसायन विज्ञान


भौतिक और रासायनिक परिवर्तन, तत्व, मिश्रण और यौगिक, प्रतीक, सूत्र और सरल रासायनिक समीकरण, रासायनिक संयोजन का कानून (समस्याओं को छोड़कर), वायु और जल के गुण, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीकरण और न्यूनीकरण की तैयारी और गुण, अम्ल, क्षार और लवण, कार्बन- विभिन्न रूप, उर्वरक – प्राकृतिक और कृत्रिम, साबुन, कांच, स्याही, कागज, सीमेंट, पेंट, सुरक्षा मेल और गनपाउडर जैसे पदार्थों की तैयारी में प्रयुक्त सामग्री, परमाणु, परमाणु समतुल्य और आणविक भार, वैधता की संरचना के बारे में प्राथमिक विचार।


3. सामान्य विज्ञान


जीवित और निर्जीव के बीच अंतर, बेसिस ऑफ लाइफ- सेल्स, प्रोटोपोप्लाज्म और ऊतक, पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन, मानव शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंगों का प्राथमिक ज्ञान, सामान्य महामारी, उनके कारण और रोकथाम, भोजन- मनुष्य के लिए ऊर्जा का स्रोत, भोजन के घटक, संतुलित आहार, सौर प्रणाली – उल्का और धूमकेतु, ग्रहण, प्रख्यात वैज्ञानिकों की उपलब्धियां।


4. इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन आदि


संस्कृति और सभ्यता पर जोर देने के साथ भारतीय इतिहास का एक व्यापक सर्वेक्षण, भारत में स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय संविधान और प्रशासन का प्रारंभिक अध्ययन, भारत के पंचवर्षीय योजनाओं का प्रारंभिक ज्ञान, पंचायती राज, सहकारिता और सामुदायिक विकास, भूदान, सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और कल्याण राज्य, महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षा, आधुनिक दुनिया को आकार देने वाले बल; पुनर्जागरण, अन्वेषण और खोज; अमेरिकी स्वतंत्रता का युद्ध, फ्रांसीसी क्रांति, औद्योगिक क्रांति और रूसी क्रांति, समाज पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभाव। एक विश्व, संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद की अवधारणा, वर्तमान विश्व में भारत की भूमिका।


5. भूगोल


पृथ्वी, उसका आकार और आकार, अक्षांश और देशांतर, समय की अवधारणा, अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा, पृथ्वी की चाल और उनका प्रभाव, पृथ्वी की उत्पत्ति, चट्टानों और उनके वर्गीकरण; अपक्षय-यांत्रिक और रासायनिक, भूकंप और ज्वालामुखी, महासागर धाराएँ और ज्वार वायुमंडल और इसकी संरचना; तापमान और वायुमंडलीय दबाव, ग्रहों की हवाएं, चक्रवात और एंटीकाइकल्स; आर्द्रता; संक्षेपण और वर्षा; जलवायु के प्रकार, दुनिया के प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्र, भारत की क्षेत्रीय भूगोल-जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, खनिज और विद्युत संसाधन; कृषि और औद्योगिक गतिविधियों का स्थान और वितरण, महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाह और भारत के मुख्य समुद्र, भूमि और वायु मार्ग, भारत के आयात और निर्यात की मुख्य वस्तुएं।


6. वर्तमान घटनाएँ


हाल के वर्षों में भारत में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान, वर्तमान महत्वपूर्ण विश्व की घटनाएं, प्रमुख व्यक्तित्व – भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल से जुड़े लोगों सहित।


यह भी देखे - सन् 1947 की ऐतिहासिक, राजनीतिक,भौगोलिक आदि घटनाओं की जानकारियां समान्य ज्ञान Gk


एनडीए एसएसबी इंटरव्य / NDA SSB interview


एसएसबी इंटरव्यू क्या है

नीचे पढ़िए एनडीए एसएसबी इंटरव्यू के बारे मे पूरी जानकारियां और एसएसबी इंटरव्यू क्या है इस सवाल का जवाब दिया गया है साथ में एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया और एसएसबी इंटरव्यू कैसे होता है जैसे जानकारी को पूरी तरह से कवर करके बताया गया है।


एनडीए एसएसबी इंटरव्यू / NDA SSB interview

एनडीए लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को SSB interview (एसएसबी इंटरव्यू) देना होता है। SSB NDA Interview 5 दिनो तक चलता हैं। SSB Interview का टोटल पूर्णांक 900 होता हैं। ( एनडीए की परीक्षा कुल 1800 अंको का होता हैं। जिसमें कि लिखित परीक्षा 900 + एसएसबी इंटरव्यू 900 = 1800 ) SSB Interview में उम्मीदवार की मानसिक और शैक्षिक योग्यताओं का परीक्षण होता हैं। आइए NDA एसएसबी इंटरव्यू की 5 दिनों का विस्तृत जानकारी जानते हैं।


# 1. एसएसबी इंटरव्यू का पहला दिन (First day of SSB interview) 

>पहले दिन स्टूडेंट्स का स्क्रीनिंग टेस्ट होता हैं। इस टेस्ट में छात्रों (students) को ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट (OIR) और पिक्चर परसेक्सन (PP) & डिस्क्रिप्शन टेस्ट (DT) देना होता हैं।


# A. ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट (OIR) – इस टेस्ट में Students से Verbal और Non Verbal (वर्बल और नान वर्बल) रिजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं। इस टेस्ट के लिए स्टूडेंट्स के पास मात्र 30 मिनट का समय दिया जाता हैं। इस टेस्ट में गणित के सवाल भी पूछे जाते हैं।

# B. पिक्चर परसेप्शन (PP) & डिस्क्रिप्शन टेस्ट (DT) – फस्ट डे ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट (OIR) में चयनित विद्यार्थियों PP & DT टेस्ट देते हैं। इस टेस्ट में विद्यार्थियो को 30 तक एक तस्वीर को दिखाया जाता हैं। विद्यार्थियो को इन तस्वीर को देखने के बाद इससे जुड़ी एक कहानी गढ़नी होती हैं।


# 2. एसएसबी इंटरव्यू का दूसरा दिन (Day 2 of SSB interview)

> एसएसबी इंटरव्यू दूसरा दिन काफी कठिन माना जाता हैं। इसमें उम्मीदवारों का साइकोलॉजीकल टेस्ट होता हैं। साइकोलॉजीकल टेस्ट में विद्यार्थियों को मुख्यतः 4 टेस्ट देने होते हैं।

# A. थिमेटिक अप्रिसिएशन टेस्ट (TAT) – इस टेस्ट में छात्रों को 11 तस्वीरें दिखाई जाती हैं। हर तस्वीर को देखने का समय 30 सेकंड तक होता है। इन तस्वीरों को देखने के बाद इससे संबंधित एक विवरण तैयार करना होता हैं।


# B. वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT) – WAT टेस्ट विद्यार्थियो की मासिक क्षमता के परीक्षण के लिए होता है। इस टेस्ट में 50 - 60 इंग्लिश के शब्द दिखाए जाते हैं। इन शब्दों के माध्यम से एक कहानी तैयार करनी होती है। यह शब्द एक – दूसरे शब्दो से सम्बन्धित हो।


# C. सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT) – सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (srt) WAT टेस्ट से सम्बन्धित होता है। इसमें विद्यार्थियो को 60 सवालों के जवाब लिखने होते हैं। विद्यार्थियों को इस लिखित टेस्ट में हर परिस्थिति में 2 - 3 वाक्य लिखने होते हैं।


# D. सेल्फ डिस्क्रिप्शन (SD) – यह टेस्ट चौथे नंबर यानी कि SSB interview के दूसरे दिन का लास्ट टेस्ट होता है। इस टेस्ट में विद्यार्थियों से उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।


यह भी देखें – विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस


# 3. एसएसबी इंटरव्यू का तीसरा दिन / 3rd day of ssb interview

> तीसरे दिन छात्रों के साथ ग्रुप टेस्टिंग टेस्ट (GTO) टेस्ट लिया जाता हैं। इस टेस्ट में 5 भाग होते हैं।


# A. ग्रुप डिस्कशन (GD) – इस टेस्ट में छात्रों को गोलाकार स्थिति में बैठकर किसी एक मुद्दे पर डिस्कस करना होता हैं। इसमें अपनी बात रखनी जरूरी होती हैं।


# B. ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज या मिलिट्री प्लानिंग एक्सरसाइज (GPE या MPE) – इस टेस्ट में ऑफिसर द्वारा बताया गया सिचुएशन के अनुसार ग्रुप डिस्कस करना होता हैं। और एक कामन प्लान बनाना होता है।


# C. प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क (PGT) – यह टेस्ट स्टूडेंट्स का शारीरिक लोक और क्षमता को परखने के लिए होता है। एक खुले फील्ड में पूरा सेट तैयार होता हैं। जिसमें टास्क एक समय के लिए दिए जाते हैं। जो आपको अपने ग्रुप मेंबर के साथ पूरा करना होता हैं।


#D. हाफ ग्रुप टास्क (HGT) – इस टेस्ट में ग्रुप को दो भागों में बांट दिया जाता है। इस टेस्ट में आपको अपने कार्य को नोटिस किया जाता है।


# E. लिट्रेचर (literature) – इसमें विद्यार्थियों को एक बड़े से हाल में बैठकर उनके अनुभव को साझा किया जाता हैं।


# 4. एसएसबी इंटरव्यू का चौथा दिन / 4th day of ssb interview

> एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview) के चौथे दिन भी उसी तरह से टेस्ट लिए जाते हैं। जैसे की तीसरे दिन लिए जाते हैं। लेकिन टेस्ट में थोड़ा दिलचस्प बनाने के लिए ग्रुप बदला जाता हैं। फाइनल ग्रुप टेस्ट (FGT) होता हैं। जो ग्रुप टास्क का आखरी टास्क होता है। इसी दिन ही कमांड टास्क (CT) और एंडिविजुएल आब्जरवेशन (IO) होता हैं। जिससे की विद्यार्थियों का परफार्मेंस का आकलन होता है।


# 5. एसएसबी इंटरव्यू का पांचवा दिन / 5th day of SSB interview

> एसएसबी इंटरव्यू का पांचवे दिन (Last day of SSB interview) विद्यार्थियो को एक हाल में बैठाया जाता हैं। जिसमे विद्यार्थियों के पिछले चार दिनों तक चले टेस्ट का परिणाम सुनाया जाता हैं। यह लास्ट टाइम होता है। जिसमें रिजल्ट्स डिक्लेयर किया जाता हैं। विद्यार्थियों के इन पांच दिनों के इंटरव्यू में कभी भी पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। एसएसबी इंटरव्यू में चयनित विद्यार्थियो को मेडिकल के लिए भेजा जाता हैं।


एमडीए के लिए स्टडी प्लान / NDA study plan


दोस्तों एनडीए की तैयारी के लिए आप All aim group के द्वारा बताए गए स्टडी प्लान को फॉलो करके बेहतर तरीके से एनडीए परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप एनडीए क्लियर करना चाहते हैं। तो आप अपनी एनडीए एग्जाम की तैयारी कक्षा 11, 12 से ही सुरु कर दे। यदि आप बारहवीं के बाद एनडीए की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा अधिक मेहनत करनी होगी। इसके लिए आप अपने स्मार्ट स्टडी को मजबूत करे तथा कुछ खास स्टडी टिप्स को अपनाएं।


अपने लक्ष्य को गम्भीरता से ले। आपका सपना यदि एनडीए क्लियर करना है तो आप उसी पर ज्यादे फोकस करे। अपने फालतू टाइम को सही उपयोग करें। यदि आप का टाइम सोसल मीडिया पर फालतू जाता हैं। तो आप सोसल मीडिया से दूर रहें। तथा अपने आप को हमेशा मोटीवेट रखे।


पाठ्यक्रम (Syllebus) को देखकर तैयारी करें – पाठ्यक्रम को देखे और उसी के अनुसार तैयारी करें। Syllebus के अनुसार तैयारी सही और मेंन प्वांट पर किया जा सकता हैं।


टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें – सिलेबस के अनुसार एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करे टाइम टेबल को डेली फॉलो करें। 


कमजोर विषय पर ज्यादे ध्यान दें – आप स्टडी के समय उन विषयों पर ज्यादे ध्यान व टाइम दे जो आपको कम आती हो। ऐसी विषय एनडीए एग्जाम में आपके अंको में कमी ला सकती हैं। इसलिए इन विषयों को मजबूत करे।


अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के विषय पर ध्यान दें – एनडीए क्लियर करने के लिए अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी जरूरी है। अंग्रेजी लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार में भी अच्छे अंक दिला सकता हैं। अपने समान्य ज्ञान को मजबूत बनाने के लिए कक्षा 11, 12 के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व सामान्य विज्ञान के विषयो का अच्छी तरह तैयारी कर ले। Current affairs पर फोकस करते रहे।

स्टडी मटेरियल इकठ्ठा करे – इस वर्तमान समय में बाजार बढ़ी संख्या में बुक स्टाल से भरा है। हर किताब आप के काम के लायक हो ऐसा जरूरी नहीं है। इस लिए किताबो का चुनाव सूझ - बुझ से करे।


यह भी देखें  – Information about NEET in English


पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करे – पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने से एनडीए परीक्षा पैटर्न और एनडीए क्वेचन पेपर के सवालों के स्तर के बारे में भी पता चलेगा तथा प्रश्न पत्रों को हल करने से स्पीड भी बढ़ेगी जिससे परीक्षा में टाइम को बचाकर रिवाइज कर सकते हैं।


नोट्स बनाकर तैयारी करे – जब भी आप स्टडी करने बैठे तब एक नोट्स वाली कापी को पास रखे। अध्ययन करते वक्त टॉपिक को छाट – छाट कर नोट्स बनाते रहे। तथा नोट्स का हमेशा रिविजन करते रहे।


एनडीए से  सम्बन्धित सवाल जवाब / NDA related questions and answers





एनडीए का गठन कब हुआ

एनडीए का गठन 7 दिसंबर, 1954 को हुआ था।


एनडीए योग्यता आयु सीमा

एनडीए 10+2 पास स्टूडेंट्स दे सकते हैं। उनकी न्यूनतम आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


एनडीए का पेपर कैसे होता है

एनडीए का पेपर साल में दो बार ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में होता है।


NDA full form

एनडीए का फुल फॉर्म National Defence Academy है


एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें

एनडीए की तैयारी करने के लिए All aim group द्वारा बताए गए स्टडी प्लान को फॉलो करें


एनडीए के कितने पेपर होते हैं

एनडीए में दो लिखित पेपर होता है।


एनडीए की परीक्षा का आयोजन कौन करता है

एनडीए परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा साल में दो बार किया जाता हैं।


एनडीए के लिए वैवाहिक स्थिति क्या होनी चाहिए

एनडीए के लिए उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए


एनडीए के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए

एनडीए थल सेना के लिए उम्मीदवार को 12वी पास होनी चाहिए वायु सेना और नौसेना के लिए 12वी में भौतिकी, रसायन व मैथ विषय होनी चाहिए।


एनडीए के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए

उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी और वायु सेना के लिए 162 सेमी होनी चाहिए


SSB interview कौन दे सकता है

एनडीए लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार एनडीए SSB interview देते हैं।


SSB interview कितने अंक का होता है

SSB interview 900 अंक का होता है।


SSB interview कितने दिनों तक चलती है

SSB interview 5 दिनों तक चलता है।


आपको एनडीए की यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। यदि इस पोस्ट में एनडीए से सम्बन्धित कोई टॉपिक छूटा है या नही लिखा गया है तो जरूर बताए। All aim group उस टॉपिक को तुरंत पूरा करेगा।

 _______________________________

              Shopping    



 _______________________________

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ