NEET syllabus 2021/ neet syllabus in hindi/ Neet syllabus class 11, 12



 NEET ( नीट ) मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही पाठ्यक्रम (syllebus) पर फोकस करना सफलता के लिए सही होता है। 

नीट मेडिकल परीक्षा के लिए जीव विज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। biology (जीव विज्ञान) से, रसायन विज्ञान (chemistry) से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। जीव विज्ञान (biology) को दो भागों में रखा गया हैं वनस्पति विज्ञान (botany) प्राणी शास्त्र (zoology)। 

नीट (NEET) जीव विज्ञान (biology) को कक्षा - 11 और 12 के पाठ्यक्रम ( syllebus) पर ज्यादे आधारित है। अर्थात् नीट पाठ्यक्रम (syllabus) को को ज्यादातर कक्षा 11 और 12 NCERT (एनसीईआरटी) से कवर किया जाता है। 


कक्षा - 11 नीट (NEET) जीव विज्ञान पाठ्यक्रम (syllebus) / neet syllabus in hindi / neet syllabus biology class 11


जीव जगत (living world)


जानवरों और पौधों में संरचनात्मक संगठन (Structural organization in animals and plants)


तंत्रीय नियंत्रण एवं समन्वय (system control and coordination)


पादप क्रिया (प्लांट फिजीआलजी): पादप क्रिया या पादप किर्यीकी (plant physiology) में पौधों में होने वाली जैविक क्रियाओं का अध्यन किया जाता है। तथा पौधों के शरीर में प्रत्येक कार्य किस प्रकार होता है इसका अध्यन किया जाता है।


जानवरों का साम्राज्य (animal Kingdom) : इसमें जानवरों के संगठन स्तर, समरूपता, कोशिका संगठन तथा जानवरों के वर्गीकरण। इत्यादि का अध्यन।


पाचन और अवशोषण (digestion and absorption)


जानवरों का संरचनात्मक संगठन (structural organization of animals)


उत्सर्जि उत्पाद और उनका निष्काषन (Emission products and their extraction)


रसायनिक समन्वय और एकीकरण (chemical coordination and integration)


जैविक अणुओं (biological molecules)



कक्षा 12  नीट (NEET) जीव विज्ञान पाठ्यक्रम (syllebus) / neet syllabus 2021 nta / जीव विज्ञान कक्षा - 12 / neet syllabus class 12 Biology


प्रजनन (Reproduction)


आनुवांशिकी और विकस (genetics and evolution)


जीव विज्ञान और मानव कल्याण (biology and human welfare) 


जैव प्रौद्योगिकी और उसके अनुप्रयोग (Biotechnology and its applications)


शरीर तरल पदार्थों और परिसंचर (body fluids and circulation)


पारिस्थितिकी और पर्यावरण (ecology and environment) 


जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत और प्रक्रियाएं (Biotechnology principles and processes) 


प्रजनन स्वास्थ्य, मानव स्वास्थ्य (reproductive health, human health) 


मानव स्वास्थ्य और रोग (human health and disease)


क्रमागत उन्नति (Evolution)



नीट (NEET) भौतिक विज्ञान (physics) पाठ्यक्रम (syllebus)

नीट भौतिकी सलेबस इन हिंदी [ ऑल ऐम ग्रुप ( All aim group) ] पर हिंदी में उपलब्ध है। नीट परीक्षा में भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) से 45 प्रश्न पूछे जाते हैं। जो पूरे 180 अंक के होते हैं।

सही तरीके से नीट की तैयारी करने के लिए पाठ्यक्रम को ध्यान में रखना जरूरी है। यदि students अपनी बोर्ड परीक्षा से ही नीट भौतिकी की तैयारी करे तो उसे परीक्षा में अच्छे मार्क्स आने की। सम्भावना रहती है। नीट भौतिकी सलेबस को भी  कक्षा‍ - 11 और 12 के एनसीईआरटी (NCERT) से कवर किया जाता है।


कक्षा‍ -11 नीट (NEET) भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम (syllebus) / neet physics syllabus class 11


भौतिकी दुनिया, भौतिकी मापन, और भौतिकी कानूनों की प्रकृति (The Nature of the Physics World, Physics Measurements, and Physics Laws)


गतिकी, दृढ़ पिण्ड गतिकी (dynamics, rigid body dynamics)


कार्य, ऊर्जा,समय और शक्ति (work, energy, time and power) का अध्यन।


गर्मी, कार्य, और आंतरिक ऊर्जा (heat, work, and internal energy) का अध्यन।


कणों की गति, कठोर शरीर की प्रणाली की गति (motion of particles, system of rigid bodies) का अध्यन


ग्रहों की गति, केप्लर का नियम, गुरुत्वकर्षण का सर्वात्रिक नियम और आकर्षण शक्ति (Planetary Motion, Kepler's Law, Universal Law of Gravitation and Power of Attraction) का अध्यन।


थोक मापन और थोक पदार्थों के गुणों (Bulk Measurement and Properties of Bulk Materials) को अध्यन


दोलन और लहरें (oscillations and waves)


गम्भीर वेग (critical velocity) 


गति के नियम (rules of speed)


स्पीड वेग (speed velocity)


स्थैतिक और गतिज घर्सण (static and kinetic friction)



कक्षा‍ -12 नीट (NEET) भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम (syllebus) / neet physics syllabus class 12 / neet biology syllabus


स्थिरवैद्युतिकी (electrostatic)


विद्युत प्रभार और उनका संरक्षण, विद्युत विध्रुव (1Electric charges and their conservation, Electric poles)


चालू बिजली (operating current)


कंडक्टर (conductor)


चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव, AC जेनरेटर और ट्रांसफार्मर (Magnetic Effects of Magnetism, AC Generators and Transformers)


चुंबकीय क्षेत्र की अवधारणा, स्थाई चुंबक (Concept of Magnetic Field, Permanent Magnet) 


विद्युतचुम्बकीय प्रेरणा और प्रत्यावर्ति धाराएं (electromagnetic induction and alternating currents)


विद्युतचुम्बकीय वर्णक्रम और विद्युतचुम्बकीय तरंगे (Electromagnetic spectrum and electromagnetic waves)


वेग पार्टिकल और प्रकाशिकी आर्टिकल उपकरण (Velocity Particle and Optics Article Instruments)


परमाणु और नाभिक, पदार्थ और विकिरण दोहरी प्रकृति (Atom and Nucleus, Matter and Radiation Dual Nature)


इेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों (electronics devices) का अध्यन


किरचाफ के नियम, सरल अनुप्रयोग और कार्बन प्रतिरोधी (Kirchhoff's Law, Simple Application and Carbon Resistant)



कक्षा‍ -11 नीट (NEET) रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री) विज्ञान पाठ्यक्रम (syllebus) / neet chemistry syllabus class 11 / neet chemistry syllabus 2021


रसायन विज्ञान की बुनियादी अवधारणाएं (basic concepts of chemistry)


परमाणु की संरचना (atomic structure)


गुणों में तत्वों और आवधिकता का वर्गीकरण (Classification of elements and periodicity in properties)


रसायन सम्बन्ध और आणविक संरचना (chemistry and molecular structure)


पदार्थ की अवस्थाएं --- तरल पदार्थ और गैसे (states of matter--liquids and gases)


ऊष्मागतिकी (thermodynamics)


संतुलन (balance)


रिडाक्स‌ प्रतिक्रियाएं (redox reactions)


हाइड्रोजन (hydrogen)


क्षार और क्षारीय पृथ्वी धातु (एस - ब्लाक तत्व) (Alkali and alkaline earth metals (S - block elements)


कुछ पी - ब्लाक तत्व (some p-block elements)


आर्गेनिक केमेस्ट्री - बुनियादी सिद्धांत और तकनीकी (Organic Chemistry - Fundamentals and Techniques)


हाइड्रोकार्बन (hydrocarbons)


पर्यावरण रसायन विज्ञान (environmental chemistry)



कक्षा‍ -12 नीट (NEET) रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री) विज्ञान पाठ्यक्रम (syllebus) / neet chemistry syllabus class 12 / neet chemistry syllabus 2021

 

अवस्था (solid state )


घोल (solution)


विधुत रसायन (electrochemical)


रसायनिक गतिकी (chemical dynamics)


भूतल रसायन (surface chemistry)


अलगाव के समान्य सिद्धांत प्रतिक्रियाएं (General Principles of Isolation Reaction)


कुछ पी- ब्लाक तत्व (some p-block elements)


डी और एफ ब्लाक तत्व (d  and f block elements)


समन्वय यौगिक ( coordination compound)


हेलोकेलन और हेलोएरेनेस (haloalkanes and haloarenes)


एल्कोहल, फेनोल्स और एथर (Alcohols, Phenols and Athers)


एसिड हाइडा, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड (Acid Hydas, Ketones and Carboxylic Acids)


नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक (organic compounds containing nitrogen) 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ