महात्मा बुद्ध के समय की एक अनमोल कहानी

     


✓    [Hint story - महात्मा बुद्ध]  ✓

यह बुद्ध के विषय में एक प्रसिद्ध कहानी है। एक समय की बात है किसागोतमी नामक एक स्त्री का पुत्र मर गया था। इस बात से वह इतनी दुखी हुई की वह अपने बच्चे को गोद में लिए नगर कि सड़कों पर घूम - घूम कर लोगों से प्रार्थना करने लगी की कोई उसके पुत्र को जीवित कर दे। एक भला व्यक्ति उसे बुद्ध के पास ले गया। बुद्ध ने कहा, "मुझे एक मुठ्ठी सरसो के बीज लाकर दो, मै तुम्हारे पुत्र को जीवित कर दूंगा"। किसागोतमी बहुत प्रसन्न हुई। पर जैसे ही वह बीज लाने के लिए जाने लगी तभी बुद्ध ने उसे रोका और कहा, "ये बीज एक ऐसे घर से मांग कर लाओ जहा किसी की मृत्यू न हुई हो।"

किसागोतमी एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे गई लेकिन वह जहा भी गई उसने पाया कि हर घर में किसी - न - किसी के पिता, माता, बहन, भाई, पति, पत्नी, बच्चे, चाचा, चाची, दादा या दादी की मृत्यू हुई थी।


      ----  इस कहानी से सम्बन्धित प्रश्न  ----


1. किस नाम कि स्त्री का पुत्र मर गया था?

(A) किमातामी

(B) किसागोतमी

(C) कितागोस्मी

(D) कामता


2. एक भला व्यक्ति उस स्त्री को किसके पास ले गया? 

(A) भगवान बुद्ध के पास

(B) भगवान महावीर के पास

(C) भगवान राम के पास

(D) भगवान शिव के पास 


3. बुद्ध ने स्त्री से क्या लाने को कहा? 

(A) एक मुठ्ठी दाल

(B) एक मुठ्ठी सरसो

(C) एक मुठ्ठी चावल

(D) एक मुठ्ठी बालू


4. क्या किसागोतमी को वैसा सरसो मिल गई थी जैसी बुद्ध को चाहिए थी?

(A) हा, किन्तु एक मुठ्ठी से कम 

(B) हा, एक मुठ्ठी से अधिक

(C) हा, किन्तु वह रास्ते में गिर गई

(D) नहीं


5. जैसी सरसो बुद्ध को चाहिए थी वह इसलिए नहीं मिली क्योंकि

(A) किसी - न किसी घर में किसी - न - किसी सम्बन्धित की मृत्यु हो चुकी थी

(B) सरसो किसी भी घर में पैदा नहीं होती थी

(C) सभी के घरों में केवल गेहूं थे 

( D) सरसो को कोई नहीं जानता था


✓   COMMENT में उत्तर दे   ✓

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ