दो मित्रो की कहानी / Story of two friends / 🐻



दो मित्र जंगल में थे उन्होंने एक भालू को अपनी ओर आते देखा। बड़ा लड़का डर के मारे जल्दी से पेड़ पर चढ़ गया और अपने मित्र को भूल गया। छोटा लड़का ठीक से चढ़ नहीं सकता था। वह धरती पर लेट गया और उसने मरे होने का बहाना किया। भालू आया। वह उसके चारो ओर घुमा। उसने अपना चेहरा बच्चे के चहरे के काफी निकट लाया। उसे सूंघा देखा और अंततः उसे छोड़ कर चला गया। 
बड़ा लड़का पेड़ से उतरा। अपने मित्र की ओर दौड़ा और उससे पूछा, " अरे, तुम ठीक - ठाक हो? भालू क्या कर रहा था" मित्र ने उत्तर दिया, " वह मुझसे बातें कर रहा था। उसने मुझसे कहा - ऐसे मित्र का भरोसा मत करो जो संकट के समय तुम्हारी मदद न करें।"

-------- गद्यांश से सम्बन्धित कुछ प्रश्न ------------

1. बड़ा लड़का पेड़ पर चढ़ गया क्योंकि
A) वह जंगल में अकेला था
B) वह भालू से अपने को बचाना चाहता था
C) वह पेड़ पर आसानी से चढ़ सकता था
D) उसने सोचा वह भालू को आसानी से गोली मार देगा।

2. मरे होने का बहाना किया - का आशय है
A) भयभीत दिखाई पड़ा
B) ऐसा दिखा जैसे मर गया हो
C) धरती पर चीत पड़ गया
D) लगभग जीवनहीन

3. भालू ने छोटे लड़के को हानि क्यों नहीं पहुंचाई
A) उसने सोचा लड़का मर गया है
B) उसे दया आ गई
C) वह लड़के से डर गया
D) वह पेड़ पर नहीं चढ़ा

4. कहानी में सबसे चालाक कौन था? 
A) भालू
B) बड़ा लड़का
C) बड़ा लड़का और भालू
D) छोटा लड़का

✓   COMMENT में उत्तर दे   ✓



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ