भौतिक विज्ञान (Physics) Syllebus Class 12 । UP Board Class 12 Physics Syllebus

It covers chapters and topics completely  Class 12 Physics  Syllebus UP Board  हिन्दी में देखिए। ।। कक्षा 12  भौतिक विज्ञान पाठयक्रम ।। 



       Syllabus (पाठक्रम)

                        खंड - क

1. वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र ( Electric Charges and Fields )

वैद्युत आवेश, आवेश का संरक्षण, कुलाम का नियम, दो बिंदु आवेशो के बीच बल, बहुल आवेशों के बीच बल, अध्यारोपण सिद्धांत तथा सतत आवेश वितरण, वैद्युत क्षेत्र, वैद्युत आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र, वैद्युत क्षेत्र - रेखाएं, वैद्युत द्विध्रुव, द्विध्रुव के कारण वैद्युत क्षेत्र, एकसमान वैद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर बल - आघूर्ण।


2. वैद्युत फ्लक्स तथा गौस का प्रमेय ( Electric Flux and Gauss' Theorem )

वैद्युत फ्लक्स, गौस नियम का प्रकथन तथा अनन्त लम्बाई के एकसमान आवेशित सीधे तार, एकसमान आवेशित अनन्त समतल चादर तथा  एकसमान आवेशित पतले गोलिय खोल ( के भीतर तथा बाहर ) वैद्युत क्षेत्र ज्ञात करने में इस नियम का अनुप्रयोग।


3. वैद्युत विभव ( Electric Potential )

वैद्युत विभव, विभवान्तर, किसी बिन्दु - आवेश, वैद्युत द्विध्रुव, आवेशो के निकाय के कारण वैद्युत विभव, समविभव पृष्ठ, किसी स्थिरवैद्युत क्षेत्र में दो बिंदु - आवेशो के निकाय तथा वैद्युत द्विध्रुव की स्थिरवैद्युत स्थितिज ऊर्जा।


4. संधारित्र तथा परावैद्युत ( Capacitor and Dielectric )

चालक तथा वैद्युतरोधी, किसी चालक के भीतर मुक्त आवेश तथा बद्ध आवेश, संधारित्र तथा धरीता, परावैद्युत पदार्थ तथा वैद्युत ध्रुवण,  श्रेणीक्रम तथा समांतर - क्रम में संधारित्रों का संयोजन, पट्टिकाओ के बीच परावैद्युत माध्यम होने अथवा न होने पर किसी समांतर पट्टिका संधारित्र की धारिता, संधारित्र में संचित ऊर्जा, वान डे ग्राफ जनित्र।


5. वैद्युत चालन ( Electrical Conduction )

वैद्युत धारा, धात्विक चालक में वैद्युत आवेशो का प्रवाह, अपवाह वेग, गतिशीलता तथा इनका वैद्युत धारा से सम्बन्ध, ओम का नियम, वैद्युत प्रतिरोध, V - i , अभिलक्ष्ण (रैखिक तथा अरैखिक), प्रतिरोधी की ताप निर्भरता, वैद्युत ऊर्जा और शक्ति, वैद्युत प्रतिरोधकता तथा चालक, कार्बन प्रतिरोधक, कार्बन परतिरोधको के लिए वर्ण कोड, परतिरोधको का श्रेणी तथा पार्श्वक्रम संयोजन।

यह भी देखें - नीट Syllebus हिंदी में


6. किरचाफ के नियम तथा वैद्युत परिपथ ( Kirchoff's Laws and Electrical Circuits )

सेल का आंतरिक प्रतिरोध, सेल का वि० वा० बल (emf) तथा विभवान्तर, सेलों का श्रेणीक्रम  तथा पार्श्वक्रम संयोजन, द्वितीयक सेल की प्रारम्भिक धारणा, किरचाफ का नियम तथा इसके अनुप्रयोग, व्हीटस्टोन - सेतु, विभवमापी - सिध्दांत, विभवान्तर एवं दो सेलो के वैद्युत वाहक बलों (emfs) की तुलना करने के लिए इसका अनुप्रयोग, किसी सेल के आंतरिक प्रतिरोध की माप।


7. गतिमान आवेश तथा चुम्बकीय क्षेत्र ( Moving Charges and Magnetic field )

चुम्बकीय क्षेत्र की संकल्पना, ओस्टेंड का प्रयोग, बायो - सेवर्ट नियम तथा धारावाही लूप में इसका प्रयोग, एम्पियर का नियम तथा इसका अनन्त लम्बाई के सीधे तार में अनुप्रयोग, सीधी तथा टोराइडी परिकल्पनाएं, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही चालक पर बल, दो समांतर धारावाही चालकों के बीच बल।

यह भी देखें - यूपीएससी (UPSC) क्या है? UPSC का तैयारी कैसे करें


8. धारा - लूप पर बल - युग्म का आघूर्ण : चल कुण्डली धारामापी ( Torque on a Current - Loop : Moving Coil Galvanometer )

एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही लूप द्वारा बल - आघूर्ण का अनुभव, चल कुण्डली गैल्वेनोमीटर, इसकी धारा सुग्राहित तथा इसका अमीटर तथा वोल्टमीटर में रूपांतरण, धारा - लूप चुम्बकीय द्विध्रुव के रूप में तथा इसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण, किसी परिक्रमण करते इलेक्ट्रान का चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण, चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ - चुम्बक) के कारण इसके अक्ष के अनुदिश तथा अक्ष के अभिलंबवत चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ - चुम्बक) पर बल- आघुर्ण।


9. पृथ्वी का चुम्बकत्व तथा चुम्बकीय पदार्थ ( Earth's Magnetism and Magnetic Substances )

तुल्यांकी परिनालिका के रूप में छड़ - चुम्बक, चुम्बकीय क्षेत्र - रेखाएं, पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र तथा चुम्बकीय अवयव, अचुम्बकीय, प्रतिचुम्बकीय तथा लौहचुंबकिय पदार्थ उदाहरणों सहित, विद्युत - चुम्बक तथा इनकी तीव्रता को प्रभावित करने वाले कारक, स्थाई चुम्बक।


10. विद्युतचुम्बकीय प्रेरणा ( Electromagnatic Induction )

विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, फैराडे के नियम, प्रेरित विधुत वाहक बल (emf) तथा प्रेरित धारा, लेंज का नियम, भंवर धाराएं, स्व - प्रेरण तथा अन्योय प्रेरण।

यह भी देखें - यूपी पुलिस (Up police) Syllebus


11. प्रत्यावर्ती धारा ( Alternating Current )

प्रत्यावर्ती धारा, प्रत्यावर्ती धारा तथा वोल्टता के शिखर तथा वर्ग - माध्य मान, प्रतिघात तथा प्रति बाधा, L-C दोलन (केवल गुणात्मक विवेचना), श्रेणीबद्ध L-C-R अनुनादी परिपथ, AC परिपथों में शक्ति, AC जनित्र तथा ट्रांसफार्मर, वाटहीन धारा।


12. विद्युतचुंबकीय तरंगें ( Electromagnetic Waves )

विस्थापन धारा की आवश्यकता, विद्युतचुंबकीय तरंगें तथा इनके अभिलक्षण (केवल गुणात्मक संकल्पना), विद्युतचुंबकीय तरंगे की आनुप्रस्थ प्रकृति, विद्युतचुंबकीय स्पेक्ट्रम (रेडियो तरंगे, सूक्ष्म तरंगें, अवरक्त, दृश्य, पराबैगनी, x- किरणे, गामा- किरणे) इनके उपयोग एवं मौलिक तथ्यों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ