हीरा वाला दुकानदार/ diamond dealer



 जौहरी ने जब अपनी दुकान से बाहर गली में झांका तो सुरुचिपूर्ण ढंग से कपड़े पहने एक महिला को कार से उतरते देखा। अपने पालतू जानवर के साथ आगे बड़कर जब उस महिला ने दुकान की घंटी बजाई तो जौहरी ने उसे उत्सकुता से अन्दर आने दिया। एक घंटे बाद यह उत्सुकता मंद पड़ गई। उस महिला ने बड़ी सावधानी से अपने सामने काउंटर पर रखी हीरो की प्रत्येक ट्रे को देखा पर हर बार उसने सिर हिला दिया और कुछ और दिखाने के लिए कहती रहीं। अंत में उसने ट्रे - 5 को एक बार फिर दिखाने के लिए कहा। भीतर से जौहरी खुश हुआ कि उस ट्रे में सबसे कीमती हीरे रखे थे। जब वह ट्रे को लाया तो महिला उत्तेजना में आगे बढ़ी और ट्रे पर झपटी जिससे चमचमाते हुए हीरे चारो ओर बिखर गए। महिला ने अफसोस जताया और जौहरी के तरफ भारी दृष्टि से देखने लगा।



महिला ने गिरे हुए हीरों को उठाने में सहायता की। इस बीच उसने अपने पर्स से एक बिस्कुट निकाला और कुत्ते को खिला दिया। जब जौहरी आखिरी हीरे को भी उठा चुका तो उसे कुछ ऐसा अनुभव हुआ जिससे उसके दिल की धड़कन थम गई। उसका 5 कैरेट की कीमत हीरा गायब था। उत्तेजित होकर उसने पूरे फर्श पर देखा पर सब व्यर्थ। तब उसने उस महिला को संदेह के दृष्टि से देखा और पुलिस बुला ली। जौहरी ने आग्रह किया कि उक्त महिला की तलाशी ले। उन्होंने वैसा ही किया पर उन्हें कुछ नहीं मिला। जौहरी ने समझ गया कि उक्त महिला ने उसे ठग लिया है।


  -------- गद्यांश से सम्बन्धित कुछ प्रश्न ---------


1. जौहरी ने महिला को अन्दर आने देने में उत्सुकता क्यों दिखाई?

(A) क्योंकि उसने सुरुचिपूर्ण ढंग से कपड़ा पहने थे

(B) क्योंकी उसने घंटी बजाई 

(C) क्योंकि उसके पास पालतू जानवर भी था

(D) क्योंकि वह सुन्दर थी


2. उक्त अवतरण में ट्रे - 5 महत्वपूर्ण है, क्योंकि

(A) इसमें चमचमाते हीरे थे

(B) जो भी इसमें था, फर्श पर बिखर गया

(C) महिला ने अफसोस जताया और जौहरी घबरा गया

(D) यह ट्रे जौहरी को प्रिय थी


3. अवतरण में ' काउंटर ' शब्द का क्या अर्थ है?

(A) ऐसी वस्तु जिस पर आप गिनती करते हैं

(B) ताश खेलते समय कम आने वाला रुपया

(C) किसी बात का विरोध

(D) एक लम्बी सपाट सतह जिस पर रखकर चीजें बेची जाती है


5. पुलिस को बुलाया गया क्योंकि

(A) महिला ने ट्रे को गिरा दिया था

(B) वह अपने कुत्ते को भी साथ ले आई थी और उसमें कोई मर्द नहीं था

(C) एक पांच कैरेट का हीरा कुत्ता खा गया

(D) महिला ने हीरों को खुलवाया और कुछ नहीं खरीदा


✓   COMMENT में उत्तर दे   ✓


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ